Wednesday, November 05, 2014

Worst case scenario

Listening to पियूष मिश्रा from Gangs of Wasseypur
Loved the last stanza (last one minute or so)
------------------------------------------------------------
होनी और अनहोनी की परवाह किसे है मेरी जाँ,
हद से ज़्यादा ये ही होगा, के यहीं मर जायेंगे
------------------------------------------------------------
Afterall हद से ज़्यादा यही हो सकता है. "के यहीं मर जायेंगे"

और इसमे कोई हैरानी की बात भी नहीं है-------ऐसा तो होगा ही, "की यही मर जायेंगे," 
afterall ऐसा कोई नहीं जो यही ना मरा हो
 
जो भी हुए पैदा
वो सब यही मरे
 
सो होनी और अनहोनी परवाह की कैसी

The worst case scenario is a certainity.
So stop weighing pros and cons, and take risks.